77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अदिति राव हैदरी ने एंट्री लेते ही फैंस की धड़कनें बढ़ा दी. ब्लैक एंड व्हाइट गाउन में एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती से सबका दिल लूट लिया. 'हीरामंडी' में अपने गजगामिनी वॉक के वायरल होने के बाद एक्ट्रेस हर ओर सुर्खियां बटोर रही हैं. कान्स में एक्ट्रेस भारत का प्रतिनिधित्व करती नजर आई. कान्स ये इस खूबसूरत एक्ट्रेस का ये दूसरा लुक है.
दरअसल, अदिति एक लग्जरी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए कान्स का हिस्सा बनी हैं. यहां हसीना ने अपने दूसरे लुक में कहर ढा दिया है. वह यहां ब्लैक एंड वाइट गाउन में नजर आईं. जिसमें उनकी खूबसूरती देख सब दीवाने हो गए. एक्ट्रेस कान्स में गौरव गुप्ता के गाउन में अपनी अदाएं दिखा रही हैं. अदिति के इस गाउन को ऑफ शोल्डर बनाया गया है, जिसमें कॉरसेट स्टाइल अपर पोर्शन के साथ नीचे स्कर्ट को भी बॉडी हगिंग रखा गया है.
अदिति के पहले लुक की बात करें तो वह गौरी और नैनिका की फ्लावर प्रिंटेड ड्रेस में नजर आई थीं. जिसे फ्रंट से हॉल्टर नेकलाइन के साथ मिडी लुक दिया गया और बैक पर बड़ी सी ट्रेल बनाई गई थी. इस लुक को भी एक्ट्रेस ने बहुत कम जूलरी और सटल मेकअप के साथ कंप्लीट किया था. एक्ट्रेस अपनी हर अदा से सबको अपना दीवाना बना रही हैं.
आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने 2022 में कान्स में अपना पहला डेब्यू किया था. उन्हें आखिरी बार संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' में देखा गया था. सीरीज में उनके साथ मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल मेहता लीड रोल में नजर आई थी.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan: अहमदाबाद से मुंबई लौटे शाहरुख खान, पत्नी गौरी और बच्चे भी नजर आए साथ