फ्रांस में चल रहे 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में भारत की एक्ट्रेस धूम मचा रही हैं. इस बीच बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना ऐश्वर्या राय बच्चन का दूसरा लुक भी सामने आ गया है, जिसे देख फैंस अपना दिल नहीं थाम पा रहे हैं. उन्होंने अपने लुक और अदाओं से वहां मौजूद लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंचा. रेड पर जैसे एक्ट्रेस पहुंची उन्हें देखने और उनकी तस्वीर लेने के लिए पैपराजी बेताब हो गए. उनके हैयर स्टाइल और लाइट मेकअप ने सबको उनका दीवाना बना दिया है. अब कान्स से एक्ट्रेस का दूसरा लुक इंटरनेट पर खूब वायरल भी हो रहा है.
रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरने पहुंची ऐश्वर्या फाल्गुनी शेन पीकॉक की डिजाइन की हुई बेहद खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई थी. ग्रीन और पेस्टल पिंक इस शिमरी ड्रेस में ऊपर की ओर फ्रिल्स थी, जिसके निचे फिश कट में डिजाइन बनाया हुआ था. ड्रेस के पीछे ग्रीन शिमरी लॉन्ग वेल ड्रेस को कम्लीट करने का काम कर रही थी. लाइट मेकअप, लिपस्टिक और ओपन हेयर उनके लुक में चार चांद लगा रहा था. लोग उनके लुक को काफी पसंद कर रहे हैं.
फेस्टिवल में पहुंची ऐश्वर्या का हाथ फ्रैक्चर हो रखा है. ऐसे में वो व्हाइट प्लास्टर के साथ कान्स में शिरकत करने पहुंती हैं, जहां उनकी बेटी आराध्या उन्हें हर कदम पर संभालते दिखी. इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने पहले लुक से भी महफिल को रौशन करने का काम किया था. जहां उन्होंने ब्लैक मोनोक्रोमैटिक ड्रेस को व्हाइट श्रग के साथ पेयर किया. उनकी ड्रेस पर गोल्डन एम्बेलिशमेंट्स नजर आ रहे हैं. ड्रेस में पीछे की तरफ एक लंबी ट्रेल है. ऐश्वर्या ने मेकअप मिनिमल रखा और बहुत कम एक्सेसरीज के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया. गोल्डन कलर के बड़े लूप्स उनके लुक पर पर चार चांद लगा रहे हैं.
आपको बता दें कि पिछले 22 सालों से ऐश्वर्या लगातार कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा रही हैं और हर बार वह अपने अलग-अलग लुक्स से फैंस को इम्प्रेस कर लेती हैं. वहीं फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में 77वें एनुअल कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 14 मई को हुई है. यह इवेंट 25 मई तक चलेगा. दुनियाभर की निगाहे इस पर टिकी हुई है.
ये भी देखिए: Panchayat फ़ेम Pankaj Jha ने Pankaj Tripathi को लेकर की बड़ी बात, एक्टर के हाथ से निकला था सुल्तान का रोल