एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अदिति राव हैदरी इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती नजर आएंगी. इससे पहले भी भारतीय सिनेमा की कई खूबसूरत अदाकारा ने रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती से सभी को चौंका दिया है. 77वां कान फिल्म फेस्टिवल 14 से 25 मई तक चलने वाला है.
बता दें कि ऐश्वर्या 2003 में भी कान जूरी की सदस्य थीं. हाल ही में एक प्रेस रिलीज में इस साल के इवेंट में उनकी वापसी की पुष्टि की गई है. इसके अलावा अदिति राव हैदरी ने भी 2022 में कान में डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ने एक बयान में अपनी वापसी के बारे में बात की और इसे अपने लिए एक सम्मान बताया है.
अदिति राव हैदरी ने कहा कि, 'मैं लॉरियल पेरिस की प्रवक्ता के रूप में इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए रोमांचित हूं. मैं मजबूती से इस बात को कहती हूं कि महिलाओं को पूरे आत्मविश्वास से बढ़ना चाहिए और इसी व्यक्तित्व के साथ प्रतिनिधित्व करना चाहिए.'
बता दें कि इस साल कान फिल्म फेस्टिवल की थीम है- 'मैनी वेज टू बी एन आइकन' यानि 'एक आइकन बनने के कई तरीके.' इस बार 77वें कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या और अदिति दोनों जलवा बिखेरती दिखेंगी.ऐश्वर्या राय इस फेस्टिवल का हिस्सा काफी वक्त से रही हैं. अदिति राव हैदरी को हाल ही में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में देखा गया.
ये भी देखिए: Vijay Deverakonda ने बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, धाकड़ पोस्टर के साथ नई फिल्म 'SVC 59' का किया एलान