एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज फ्रांस में कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस बीएमडब्ल्यू का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी. यह पहली बार नहीं है, जब एक्ट्रेस कान का हिस्सा होंगी. इससे पहले वो 2015 में भी इस फेस्टिवल का हिस्सा थी.
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, 'मैं इस साल एक बार फिर बीएमडब्ल्यू के सहयोग से कान्स फिल्म फेस्टिवल में जाने के लिए बेहद उत्साहित हूं और मैं इसके लिए इंतजार नहीं कर सकती. ग्लोबली साउथ-ईस्ट एशियाई प्रवासी का प्रतिनिधित्व करना बहुत अच्छा लगता है. प्रतिष्ठित रेड कार्पेट पर चलना एक सम्मान की बात है जहां पहले से ही कई दिग्गज चल चुके हैं.'
आपको बता दें कि 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का शानदार आगाज हो चुका है और ये इंवेट फ्रांस के कान्स में 25 मई 2024 तक चलने वाला है. इस साल कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर हर साल की तरह इस बार भी ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आएंगी. इनके अलावा अदिति राव हैदरी और शोभिता धुलिपाला भी शिरकत करेंगी. इस साल कई इन्फ्लुएंसर और डिजिटल क्रिएटर्स भी डेब्यू करेंगे, जिनमें इंडियन चेहरे भी शामिल हैं. इस लिस्ट में आरजे करिश्मा, नैंसी त्यागी, निहारिका, अंकुश बहुगुणा और अन्य शामिल हैं.
बात जैकलीन के वर्क फ्रंट की करें तो, जैकलीन जल्द ही सोनू सूद द्वारा निर्देशित और स्टारर फिल्म 'फतेह' में नजर आने वाली हैं. मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का एक्शन से भरपूर टीजर रिलीज किया है. इसके अलावा हाल ही में उन्हें टायक, श्रेया घोषाल और रजत नागपाल के गाने यम्मी यम्मी में भी देखा गया था.
ये भी देखिए: Dune Prophecy teaser: सीरीज का दमदार टीजर हुआ रिलीज, तब्बू की एक झलक पाने को तरसे फैंस