कियारा आडवाणी कान्स फिल्म फेस्टिवल के वुमन इन सिनेमा मेड गाना डिनर में शामिल हुई. इस दौरान एक्ट्रेस पिंक-ब्लैक फिश टेल गाउन पहन 'मरमेड' लगीं. एक शाही लाइट पिंक और ब्लैक कलर के कॉम्बिनेशन वाले ऑफ शोल्डर फिश टेल गाउन में कियारा बेहद प्यारी लग रही थीं.
इस ड्रेस के साथ हाथों में ब्लैक नेट वाले ग्लव्स पहने एक्ट्रेस किसी जलपरी जैसी दिख रही थीं. एक्ट्रेस ने अपने बालों को एक बन में स्टाइल किया और अपने गले को एक खूबसूरत हार से सजाया. एक्ट्रेस के गाउन पर पीछे की तरफ एक पिंक कलर का बड़ा-सा बो अटैच किया गया था. जो उनकी ड्रेस को काफी यूनिक बना रहा था.
अपने मरमेड वाले लुक के साथ कियारा ने व्हाइट कलर की नेकलेस पेयर किया था. स्टाइलिश जुड़ा हेयरस्टाइल के साथ एक्ट्रेस खूब जच रही थीं.
कियारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए अपने इस लुक की फोटो भी शेयर की थी. इस तस्वीर में उनकी ड्रेस पर लगा बो भी साफ दिख रहा था.
इससे पहले कियारा आडवाणी का कान्स में ऑल व्हाइट लुक काफी चर्चा में रहा था. एक्ट्रे व्हाइट कलर के हाई स्लिट गाउन के साथ मैचिंग पर्ल स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहने नजर आई थीं.
ये भी देखें: प्रोड्यूसर Ritesh Sidhwani की मां के अंतिम संस्कार में पहुंचे अभिषेक, करीना समेत ये सितारे