कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में कियारा आडवाणी ने फ्रेश लुक में डेब्यू किया है. रेड कार्पेट से पहले मीडिया इंटरैक्शन तैयार हुई कियारा ने अपने लुक के वायरल होते ही सबता दिल जीत लिया. एक्ट्रेस पहली बार दुनिया के इस सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी हैं.
कान्स के लिए तैयार हुई कियारा व्हाइट सैटिन गाउन में नजर आई, जिसे फेमस फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने डिजाइन किया है. इस लुक में स्टाइल लक्ष्मी लेहर ने किया है. इस थाई-हाई स्लिट गाउन में कियारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जिसमें थाई हाई स्लिट और लो नेकलाइन के साथ वेस्ट पर बेल्ट की डिटेलिंग सैटिन मैचिंग फैब्रिक से की गई है. ड्रेस में लगे ढेर सारे फ्लेयर और बैक पर लगे ट्रेल उनकी खूबसीरती में चार चांद लगा रहा है.
कियारा आडवाणी ने इस हॉट एंड ग्लैमरस वाली सैटिन ड्रेस के साथ पर्ल ईयररिंग्स को कैरी किया है. साथ में मैचिंग व्हाइट पम्प्स परफेक्ट दिख रहे. बालों को उन्होंने हाफ पिनअप किया है. एक्ट्रेस का ये फर्स्ट लुक बेहद खास, खूबसूरत और सिम्पल है, जो लोगों का ध्यान उनकी ओर खिंच रहे है. अपने इस लुक को कियारा ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है.
आपको बता दें कि कियारा कान्स में रेड सी फिल्म फाउंडेशन वीमेन इन सिनेमा के गाला डिनर में भारत को रीप्रजेंट करने पहुंची हैं. इससे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन, उर्वशी रौतेला, शोभित धुलिपाला, अदिति राव हैदरी जैसी खूबसूरत हसीना भी इस फेस्टिवल में भारत का नाम रोशन कर चुकी हैं.
ये भी देखिए: Cannes 2024: ऐश्वर्या राय बच्चन का दूसरा लुक आया सामने, अपनी अदाओं से एक्ट्रेस ने लूट ली महफिल