77वां कान फिल्म फेस्टिवल आज फ्रांस के कान में शुरू होने वाला है. इस बीच भारतीय फिल्म जगत से एक खास खबर सामने आ रही है. इस बार फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी अपना जलवा बिखेरने वाली हैं. एक्ट्रेस वहां वुमेन इन सिनेमा गाला डिनर में अपने देश भारत को प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी.
बॉम्बे टाइम्स की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, कियारा आडवाणी प्रसिद्ध कान फिल्म फेस्टिवल 2024 का हिस्सा बनेंगी. भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली कियारा रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वूमेन इन सिनेमा गाला डिनर की शोभा बढ़ाएंगी. इसकी मेजबानी का पूरी जिम्मेदारी वैनिटी फेयर उठाएगा. इस इवेंट में दुनिया भर की 6 प्रतिभाशाली महिलाओं को एक साथ लाया जाता है, जिनकी सिनेमा जगत में शानदार योगदान होता है.
फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन रेट कार्पेट का हिस्सा भी बनेंगी. ऐश्वर्या के अलावा इस साल 'हीरामंडी' फेम बिब्बोजान उर्फ अदिति राव हैदरी भी शिरकत करेंगी. साथ ही रेड कार्पेट पर शोभिता धुलिपाला भी अपने फैशन का जलवा बिखरेंगी.
बात कियारा के वर्क फ्रंट की करें तो कियारा आडवाणी को आखिरी बार बड़े पर्दे पर रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में देखा गया था. उनकी अपकमिंग फिल्म राम चरण के साथ राजनीतिक एक्शन थ्रिलर 'गेम चेंजर' है. इसके अलावा एक्ट्रेस 'वॉर 2' और 'डॉन 3' में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाती नजर आने वाली हैं.
ये भी देखिए: Somy Ali ने Zeenat Amaan के लिव-इन रिलेशनशिप वाले विचार पर दिया अपना समर्थन, कहा - 100 फीसदी सहमत हूं