शुक्रवार को नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah), रत्ना पाठक (Ratna Pathak) कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर नजर आए. इस फिल्म फेस्टिवल में एक्टर फिल्म मंथन को रिप्रेटेंट करने के लिए पहुंचे हैं.
बता दें कि 'मंथन' वर्गीज कुरियन के अग्रणी दुग्ध सहकारी आंदोलन से प्रेरित हिंदी फिल्म है. इस फिल्म में स्मिता पाटिल और नसीरुद्दीन शाह के अलावा कई स्टार्स थे. जिसके चलते स्मिता पाटिल के बेटे बाबर फेस्टिवल में भारत में श्वेत क्रांति के जनक रहे डॉ. वर्गीज कुरियन की बेटी निर्मला कुरियन व अमूल के एमडी भी रेड कार्पेट पर नजर आए.
यह इकलौती ऐसी फिल्म है, जो इस साल कान फिल्म फेस्टिवल के क्लासिक सेक्शन में चुनी गई. इस फिल्म में स्मिता पाटिल और नसीरुद्दीन शाह के अलावा, गिरीश कर्नाड, कुलभूषण खरबंदा, मोहन अगाशे, अनंत नाग और अमरीश पुरी भी थे.
कान्स में बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंची , जिसमें एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पहुंचे.लोगों ने एक्ट्रेस की इस बात की तारीफ की कि हाथ फ्रैक्चर होने के बाद भी पहुंची और अपने लुक से लोगों का दिल जीत लिया.
इनके अलावा संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी के एक्टर ताहा शाह भी इस साल कान्स में डेब्यू करने पहुंचे. जिसकी तस्वीरें फैंस के साथ एक्टर ने शेयर की.
वहीं एक्टर राजपाल यादव ने भी फिल्म काम चालू है से कान्स में डेब्यू किया. उनका एक्साइटमेंट सोशल मीडिया के जरिए साफ झलकता हैं. वहीं कियारा आडवानी ने भी इस बार कान्स में डेब्यू किया. उनके लुक की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई. एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने भी कान्स में पहली बार शिरकत की. तारक मेहता शो की एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी ने भी कान्स में शिरकत की.
ये भी देखें: Tiger Shroff फ्लॉप फिल्में देने के बाद 70% कम कर रहे अपनी फीस? जानिए पूरी खबर