77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 अब समाप्त होने वाला है. बीते दिन कान्स के सर्वोच्च सम्मान 'पाल्मे डी ओर' के लिए भारत की ओर से पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया. फिल्म की स्क्रीनिंग जैसे ही खत्म हुई, इसे 8 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला. इसके बाद फिल्म की पूरी टीम ने कान्स में जमकर डांस किया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
खास बात ये है कि 30 साल बाद इंडियन फिल्ममेकर की कोई फिल्म कान्स के सर्वोच्च अवार्ड पाल्मे डी ओर के लिए प्रतियोगिता में शामिल है. आज से 30 साल पहले 1994 में मलयालम फिल्म 'स्वाहम' कान्स के पाल्मे'डी ओर के लिए रेस शामिल हुई थी. इस साल पायल का मुकाबला जैक्स ऑडियार्ड, योर्गोस लैंथिमोस, डेविड क्रोनेंबर्ग, पॉल श्रेडर और जिया झांगके से है. यह फिल्म पायल की पहली फीचर फिल्म है.
पायल ने डेडलाइन को बताया कि, 'भारत एक ऐसा देश है जो बहुत सारी अच्छी फिल्में बनाती है. सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हर राज्य की अपनी इंडस्ट्री है और वहां बिल्कुल शानदार फिल्म निर्माता हैं. मुझे उम्मीद है कि इसके बाद हमें 30 साल और इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मुझे उम्मीद है कि इसके बाद हमें 30 साल और इंतजार नहीं करना पड़ेगा. हमें इसकी उम्मीद नहीं थी और यह सम्मान की बात है क्योंकि इस वर्ग में बहुत सारे फिल्म निर्माता हैं जिनकी मैं वास्तव में तारीफ करती हूं.'
'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' की कहानी मुंबई में शुरू होती है, जहां नर्स के रोल में प्रभा की रोज की जिंदगी में उस वक्त उथल-पुथल होने लगती है, जब उन्हें अपने छोड़े हुए पति से अनएक्सपेक्टेड गिफ्ट आने लगते हैं, जबकि उसकी यंगर रूममेट अनु मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड से इंटिमेट होने के लिए एक खास जगह ढूंढ रही होती है.
ये भी देखिए: Rajinikanth को UAE ने गोल्डन वीजा से नवाजा, जानिए 'गोल्डन वीजा' से मिलने वाले फायदे