एक्ट्रेस प्रीति जिंटा फ्रांस में चल रहे 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं. 17 साल बाद कान्स के रेड कार्पेट पर लौटी एक्ट्रेस ने सबका ध्यान अपनी ओर खिंच लिया. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का कान्स से खूबसूरत लुक की झलक वायरल हो रही है.
कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीति अपने चिक लुक में नजर आईं, जहां उन्होंने अपनों बालों को ऊपर की तरफ बांधा और फ्रेंच रिवेरा पर जाकर जमकर पोज दिए हैं.कान्स लुक पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीति इंडियन सिनेमैटोग्राफर संतोष शिवान को Pierre Angenieux अवार्ड पेश करेंगी.
प्रीति ने कान्स में 2006 में डेब्यू किया था. उन्होंने द विंड दैट शेक्स द बार्ली और पेरिस, जे टैमी के प्रीमियर में भाग लिया. वह 2013 में लक्जरी घड़ी ब्रांड, चोपार्ड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में महोत्सव में लौटीं.
बता दें, प्रीति जिंटा अपनी फिल्म लाहौर 1947 की तैयारी भी कर रही हैं. इस फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म के मेकर आमिर खान हैं.
ये भी देखिए: Cannes 2024: 'सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो' ने जीता कान्स में फर्स्ट अवॉर्ड, भारत के लिए गर्व का पल