बॉलीवुड सिंगर शान मुखर्जी (Shaan Mukherji) कान्स में पहली बार शिरकत कर रहे हैं, और जो बात और एक्साइटमेंट बढ़ाने वाली हैं वो ये है कि शान अपने बेटे माही के साथ इस प्रतिष्टित फेस्टिवल में शामिल हो रहे हैं.
फ्रेंच रिवेरा से शान ने ईटाइम्स से कहा, 'मैं इस साल फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं' मैं यहां पहली बार आया हूं, इसलिए मैं बहुत उत्सुक और बेहद उत्साहित हूं'.
77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में शान ने अपने बेटे सिंगर माही को रिप्रेजेंट किया. माही ने 16 मई की शाम को सुरों से रोशन कर दिया अब 17 मई को एक और परफॉर्मेंस के लिए माही तैयार हैं.
शान ने ईटाइम्स से कहा,'मैं इस साल कान्स में तीन नए पॉप सितारों को पेश कर रहा हूं, उनमें से एक मेरा बेटा है. माही ने अपना पहला गाना रिलीज़ कर दिया है और वह अपना दूसरा गाना रिलीज़ करने वाला है, जिसे मेरे दूसरे बेटे सोहम ने प्रोड्यूस किया है. मुझे उन पर बहुत गर्व महसूस होता है.'
शान ने कहा, 'कान्स में माही का यह खास परफॉर्मेंस मुझे इस अद्भुत उत्सव को देखने का एक शानदार अवसर देता है, जिसे मैंने पहले कभी नहीं देखा है. पत्नी राधिका के साथ सिंगर शान ने कहा कि हम यहां एक परिवार के रूप में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.
फ्रांसीसी शहर में समय बिताने से उत्साहित शान ने कहा, 'यहां अपने बेटों और पत्नी राधिका के साथ रहना बहुत अच्छा है. हम वास्तव में यहां रेड कार्पेट और प्रदर्शन और पूरे उत्सव के पूरे अनुभव का इंतजार कर रहे हैं. मैं कुछ फिल्में भी देखने की उम्मीद कर रहा हूं.'
ये भी देखें: Aishwarya Rai Bachchan ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा, देखिए वीडियो