Urvashi Rautela Cannes 2024 Look : कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का धमाकेदार आगाज फ्रांस में 14 मई को हुआ.इसकी ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय ब्यूटी उर्वशी रौतेला ने भी हिस्सा लिया. एक्ट्रेस ने रेड कारपेट से अपने फोटो और वीडियो शेयर की हैं.
77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी का अलग अंदाज देखने को मिला. इस दौरान वो पिकंकलर का हाई थाई स्लिट गाउन पहने नजर आईं. इस ड्रेस में वह बार्बी से कम नहीं लग रही थीं. एक्ट्रेस का यह लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. उनके इस पोस्ट पर फैंस कमेंट कर एक्ट्रेस की खूब तारीफ कर रहे हैं.
उर्वशी के इस गाउन को डिजाइनर खालिद और मरवान ने डिजाइन किया है. अपनी ड्रेस के साथ उर्वशी रौतेला ने मैचिंग हेडपीस पहना था, जिसमें बड़े डायमंड जड़े थे और उनके हाथों में मैचिंग ग्लव्स थे. ग्लव्स के अलावा एक्ट्रेस ने डायमंड ब्रेसलेट भी पहने थे.
उर्वशी रौतेला ने 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल से अपना डेब्यू किया था. 2022 में हुए इस इवेंट में उनके अलग-अलग लुक्स ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. इसके बाद 2023 में भी उर्वशी रौतेला ने कान्स के रेड कार्पेट पर गजब ढाया. अब एक बार फिर एक्ट्रेस की वापसी फिल्म फेस्टिवल में हो गई है.
हालाकि इस बार उर्वशी को देख कर लोगों को एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का कान्स 2018 का लुक भी याद आ रहा है. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2018 में दीपिका पादुकोण ने आशी स्टूडियो के समर/स्प्रिंग 2018 कलेक्शन के हॉट पिंक कलर के ओरिगामी गाउन को पहना था.
इंडियन सेलेब्स की बात करें तो शोभिता धुलिपाला से लेकर कियारा आडवाणी का इस साल कान्स में डेब्यू होगा. तो अदिति राव हैदरी दूसरी बार रेड कारपेट पर जलवा बिखरेंगी. वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर नजर आएंगी.
ये भी देखें : Madhuri Dixit Birthday:'धक-धक गर्ल' के बर्थडे पर पति डॉक्टर नेने ने लुटाया प्यार, 'तुमने हमारी जिंदगी...'