एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) अपने पति और एक्टर अली फजल (Ali Fazal) के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 (Cannes Fim Festival) में शिरकत करने पहुंची हैं. ऋचा ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने आईडी कार्ड की एक फोटो शेयर की हैं, जिसका कनेक्शन 'मसान' से निकला.
एक्ट्रेस ऋचा ने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर किया, जिसमें वह अपनी कान्स इवेंट की आईडी को फ्लैश करती हुई देखी जा सकती हैं. इस आईडी में 2015 में ऋचा की फिल्म मसान की तस्वीर लगी है. ऋचा ने लिखा 'एक प्रोड्यूसर के तौर पर मेरा पहला कान्स लेकिन उन्होंने मसान से मेरी फोटो सेव कर ली'.
एक्टर अली फजल पहली बार इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल अपने प्रोडक्शन वेंचर पुशिंग बटन स्टूडियोज के विस्तार के लिए पार्टनरशिप की तलाश कर रहा है.
ये भी देखें: Sara Ali Khan पहुंची राजस्थान में अजमेर शरीफ दरगाह, हाथ जोड़कर दुआ मांगती नजर आईं एक्ट्रेस