एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) बार 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बतौर प्रोड्यूसर शिरकत कर रही हैं. फेस्टिवल में शामिल होने वालों के बारे में ऋचा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज का सहारा लेकर बयान दिया.
अपनी 2015 की कान्स यात्रा की पुरानी फोटोज शेयर करते हुए, ऋचा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'सोशल मीडिया पर कान्स, फैशन, फिल्म आदि के बारे में बहुत सारी बातें हैं. बस कहना चाहती हूं, कृपया कोई भी बकवास मत करो. लोग यहां आने के लिए उत्साहित हैं, मैंने उन लोगों पर ध्यान दिया है जो ब्रांड/डिजाइनर/अल्कोहल लेबल का धन्यवाद कर रहे हैं जो अपने प्रभावशाली लोगों को यहां ला रहे हैं. यह मार्केटिंग नंबर के लिए भी एक बढ़िया स्थान है? उन्हें रहने दें. आप ज्यादातर लोगों को नोटिस करेंगे ये कहते हुए कि वे रेड कार्पेट पर हैं, लेकिन फिल्म के बारे में कुछ नहीं बताएंगे. खैर क्योंकि वे यहां फिल्म को लेकर या फिल्म के लिए नहीं आए हैं.'
एक्ट्रेस को उनके बैनर पुशिंग बटन स्टूडियोज के तहत उनकी आने वाले प्रोजक्ट्स के लिए पार्टनरशिप के तहत पति व एक्टर अली फज़ल (Ali Fazal) के साथ फेस्टिवल में देखा गया.
ये भी देखें: Kangana Ranaut: हरिद्वार में किसके लिए पूजा करने पहुंचीं एक्ट्रेस कंगना रनौत? देखें VIDEO