उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) और तुलसियानी ग्रुप के अधिकारियों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की है. यह शिकायत मुंबई निवासी किरीट जसवंत शाह ने दर्ज कारवाई है.
गौरी खान तुलसियानी ग्रुप की ब्रांड एंबेसडर थीं. यह मामला 86 लाख रुपए के फ्लैट के मामले में दर्ज किया गया है. बता दें, सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के तुलसियानी गोल्फ व्यू में फ्लैट खरीदने से जुड़ा है. पीड़ित ने कहा है कि उसने कंपनी की ब्रांड एंबेसडर गौरी खान के प्रमोशन से प्रभावित होकर फ्लैट लिया था.
लेकिन पैसे देने के बाद भी खरीदार को फ्लैट अभी तक नहीं मिला है. बात करें गौरी के प्रोफेशन की तो भले वो स्टार शाहरुख़ खान की वाइफ है लेकिन गौरी इंडस्ट्री की जानी मानी बिजनेस वूमेन और इंटीरियर डिज़ाइनर हैं.
ये भी देखें : Citadel Trailer: Priyanka Chopra फैंस के लिए आई एक बुरी खबर, ग्रीस में हुई दुखद घटना से टला ट्रेलर