पॉपुलर एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra fraud case) पर एक महिला ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. करण के अलवा पांच और लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक करणवीर समेत 6 लोगों के खिलाफ 1.99 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.
रिपोर्ट के मुताबिक ओशिवारा पुलिस ने कहा कि, 'एक्टर मनोज बोहरा उर्फ करणवीर बोहरा सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें कथित तौर पर 2.5% ब्याज पर इसे रिटर्न का वादा करके एक 40 साल की महिला को 1.99 करोड़ की धोखाधड़ी की थी. महिला ने दावा किया कि सिर्फ एक करोड़ रुपये ही लौटाए गए.'
साथ ही 'महिला ने यह भी दावा किया कि जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी, तो करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी तजिंदर सिद्धू ने ठीक से जवाब नहीं दिया और उन्हें गोली मारने की धमकी दी. पुलिस ने एक जांच शुरू कर दी है और जल्द ही उनके बयान दर्ज करेगी.'
करणवीर बोहरा का असली नाम मनोज बोहरा है. एक्टर ने 'नच बलिए 4', 'झलक दिखला जा 6', 'खतरों के खिलाड़ी 5' और 'बिग बॉस 12' जैसे कई रिएलिटी शो में हिस्सा लिया है. आखिरी बार करणवीर कंगना रनौत के शो लॉक अप में नजर आए थे.
ये भी देखें : Brahmastra Trailer Out: 'ब्रह्मास्त्र' का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज, Ranbir Kapoor का दिखा अलग अंदाज