सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मच अवेटेड फिल्म 'ओएमजी 2' (OMG 2) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी CBFC की पुनरीक्षण समिति ने कथित तौर पर फिल्म देखी है और फिल्म में 20 कट लगाने का आदेश दिया है. साथ ही फिल्म को दिए गए 'ए' सर्टिफिकेट से केवल एडल्ट ही एस फिल्म को देख सकेंगे, यानी कि फिल्म को केवल 18 साल से अधिक के लोग ही देख सकेंगे.
बॉलीवुड हंगामा के मुकाबिक फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया कि फिल्म के मेकर्स इस बदलाव से जरा भी खुश नहीं हैं, क्योंकि इससे पूरी फिल्म की कहानी प्रभावित होगी. और उन्हें लगता है कि यौन शिक्षा का विषय हर उम्र के लोगों को देखना चाहिए. CBFC ने कई दृश्य और ऑडियो हटाने के आदेश दिए हैं.
बता दें कि 'ओएमजी' की सफलता के बाद ही मेकर्स ने 'ओएमजी 2' बनाने का फैसला लिया. अभी तक इस मामले में अक्षय कुमार और ओएमजी 2 के डायरेक्टर अमित राय ने अभी तक पर प्रतिक्रिया नहीं दी है. 'ओएमजी 2' की टक्कर सनी देओल की 'गदर 2' से होने की उम्मीद है. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Vivek Agnihotri ने 'Adipurush' विवाद पर साधा निशाना, बोले- लोग किसी को भी भगवान नहीं मान लेंगे