नॉर्वेजियन डांस ग्रुप 'क्विक स्टाइल' (Quick Style) ने 'काला चश्मा' और 'गोरिया' जैसे बॉलीवुड चार्टबस्टर्स पर अपने डांस मूव्स से इंटरनेट पर धमाल मचा दिया. उनका खास डांस स्टाइल हिप-हॉप है, लेकिन वे कई संस्कृतियों से प्रेरणा लेते हैं. वो नॉर्वेजियन, हिंदी और अरबी समेत कई भाषाओं में गाने गाते हैं.
दोनों भाइयों सुलेमान मलिक और बिलाल मलिक ने अपने बचपन के दोस्त नासिर सिरीखान के साथ 2006 में 'क्विक क्रू' बनाया. उन्होंने कई डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया. 2009 में उन्होंने 'नॉर्वेज़ गॉट टैलेंट' जीता. इसके बाद, उन्होंने 'क्विक स्टाइल स्टूडियो' नाम से एक डांस स्टूडियो शुरू किया, जिसमें अब 200 से अधिक सदस्य हैं.
'काला चश्मा'
क्विक स्टाइल ने 'बार बार देखो' के बॉलीवुड गाने 'काला चश्मा' पर अपने हुक स्टेप से इंटरनेट पर धूम मचा दी थी. इस साल, उन्होंने अपने 'काला चश्मा' मूव्स को रिवाइव किया लेकिन एक ट्विस्ट के साथ.
एक वीडियो में ग्रुप के सदस्य गाने का हुक स्टेप करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, जब वे हुक स्टेप पूरा कर लेते हैं, तो अल्जीरियाई-फ्रांसीसी रैपर L'Algérino एंट्री करते हैं और हाल ही में रिलीज़ हुए गाने 'ऐ आयो' पर थिरकते हैं.
'दिल तो पागल है'
ग्रुप ने शाहरुख खान के फेमस गाने 'दिल तो पागल है' पर ठुमके लगाए और हिंदी गाने पर पूरी तरह से लिप-सिंक किया.
'चुपके से'
डांस ग्रुप ने रानी मुखर्जी और विवेक ओबेरॉय स्टारर 2002 की फिल्म 'साथिया' के गाने 'चुपके से' पर थिरकते हुए उनका एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया था.
'बिजली बिजली'
भारत पहुंचने से पहले, इस ग्रुप ने फ्लाइट में हैरी संधू के हिट ट्रैक 'बिजली बिजली' पर डांस किया.
'तू चीज बड़ी है'
नॉर्वेजियन डांस ग्रुप ने 90 के दशक की अक्षय कुमार-रवीना टंडन स्टारर हिट फिल्म 'मोहरा' के गाने 'तू चीज बड़ी है' पर डांस किया जो फैंस को काफी पसंद आया.
ये भी देखें: Dance Crew Quick Style ने मुंबई की लोकल ट्रेन में किया 'लेके पहला पहला' गाने पर डांस, वायरल हुआ वीडीयो