Celebs Wedding 2022: साल 2022 में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने नए सफर की शुरुआत की. आलिया-रणबीर से लेकर हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया तक 2022 में कई बॉलीवुड स्टार्स के घर शहनाई गूंजी.
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर
Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Marriage: इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है बॉलीवुड के एडोरेबल कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का. कपल ने 14 अप्रैल 2022 को शादी की थी. 5 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने इस साल शादी की. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थी. रणबीर और आलिया ने अपना रिलेशनशिप साल 2018 में सोनम कपूर के वेडिंग रिसेप्शन में पब्लिक किया था. 6 नवंबर को आलिया ने बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम कपल ने राहा रखा है.
फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर
एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) ने इसी साल 19 फरवरी को शादी कर ली थी. खंडाला स्थित अपने फॉर्महाउस पर फरहान और शिबानी ने शादी की रस्में निभाई थीं. फरहान की ये दूसरी शादी है. पहली पत्नी से फरहान को दो बेटियां भी हैं. उन्होंने शादी के 16 साल बाद अपनी पत्नी अधुना भबानी को तलाक दे दिया था.
नयनतारा-विग्नेश शिवान
साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) और फिल्म डायरेक्टर विग्नेश शिवान (Vignesh Shivan) भी इसी साल शादी के बंधन में बधे थे. दोनों ने 9 जून 2022 को बड़ी ही भव्य और शाही शादी की थी. कपल ने एक-दूसरे को करीब 7 साल तक डेट किया था. 9 अक्टूबर को कपल ने सरोगेसी से अपने पहले जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. कपल ने पेरेंट्स बनने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
अली फ़ज़ल-ऋचा चड्ढा
मिर्जापुर के गुड्डू भैया उर्फ अली फ़ज़ल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chaddha) ने खूब धूमधाम से 4 अक्टूबर को शादी की. कपल ने अलग-अलग राज्यों- मुंबई, लखनऊ और दिल्ली में वेडिंग फंक्शन और रिसेप्शन आयोजित किए थे. हालांकि दोनों ने 2.5 साल पहले ही कोर्ट मैरिज कर ली थी. उनके प्रवक्ता ने एक बयान में बताया था कि कपल की शादी को ढाई साल हो चुके हैं.
मौनी रॉय-सूरज नाम्बियार
टीवी की 'नागिन' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) ने बॉय फ्रेंड सूरज नाम्बियार (Suraj Nambiar) संग 27 जनवरी 2022 को सात फेरे लिये. मौनी रॉय और सूरज नाम्बियार ने गोवा के एक फाइव स्टार होटल में शादी की थी. दोनों की शादी पहले मलयाली फिर बंगाली तरीके से हुई थी.
हंसिका मोटवानी-सोहेल कथूरिया
साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) भी शादी के बंधन में बंध गईं. हंसिका ने 4 दिसंबर को बॉयफ्रेंड-बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया से जयपुर के मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में शादी की. दोनों की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. शादी में सिर्फ उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए.
ये भी देखिए: Salaam Venky Twitter Review: फिल्म को देख लोग हुए इमोशनल, Ajay Devgn ने भी Kajol की तारीफ की