एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) की ओर से हरी झंडी मिल गई है. फिल्म 10 अप्रेल को पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. सेसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट से फिल्म को रिलीज के लिए पास कर दिया है. ये फिल्म 2 घंटे और 44 मिनट लंबा बताया जा रहा है. ये जानकारी फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर की है.
तरण ने बताया कि, 'सेंसर बोर्ड की तरफ से बड़े मियां छोटे मियां को यू/ए U/A सर्टिफिकेट दिया गया है, जबकि इस फिल्म का रन टाइम 164 मिनट का है. यानी करीब 2 घंटे 44 मिनट तक एक्शन का प्रलय दर्शकों को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा.' रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 अलग-अलग सीन में 14 मिनट के विजुअल्स को ब्लर किया गया है.
बता दें कि 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग मुंबई, लंदन, अबू धाबी, स्कॉटलैंड और जॉर्डन जैसे बड़े जगहों पर की गई है. फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर ने किया है.
'बड़े मियां छोटे मियां' में पृथ्वीराज सुकुमारन एक दिलचस्प खलनायक की भूमिका में हैं और इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी लीड रोल में है. 'बड़े मियां छोटे मियां' को अजय देवगन की पीरियड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' से बॉलीवुड में बड़ी टक्कर मिलने वाली है.
ये भी देखिए: Bhabhi Ji Ghar Par Hai! में सबको हंसाने वाले अनोखे लाल उर्फ सानंद वर्मा हो चुके हैं यौन शोषण के शिकार