अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'मिशन रानीगंज' (Mission Raniganj) 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जहां 'ओएमजी' 2 (OMG 2) से सेंसर बोर्ड अक्षय से नाराज रहा. वहीं इस बार सेंसर बोर्ड ने 'मिशन रानीगंज' के साथ नरमी दिखाई. 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत' रेस्क्यू देखने के बाद सीबीएफसी काफी खुश है और इसे बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट दिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने फिल्म को देखने के बाद स्टैंडिंग ओवेशन दिया है. स्क्रीनिंग में मौजूद एक सोर्स ने शेयर किया कि बोर्ड के सदस्य वास्तविक जीवन की कहानी से प्रभावित हुए, जिसे बड़े पर्दे पर शानदार ढंग से बताया गया. उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे 'भावनात्मक और प्रेरणादायक फिल्म' बताया.
बता दें, अक्षय की आने वाली फिल्म रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल पर आधारित है. जिन्होंने नवंबर 1989 में रानीगंज में बाढ़ वाली कोयला खदान में फंसे मजदूरों को बचाया था. इस फिल्म अक्षय के ऑपोजिट परिणीति चोपड़ा दिखाई देंगी.
ये भी देखें : Ranveer Singh ने वर्ल्ड कप के आगाज पर शेयर की MS Dhoni संग फोटोज, एक्टर ने कैप्टन कूल को कहा-'मेरा माही'