साउथ सुपरस्टार विजय (Vijay) की फिल्म 'लियो' (Leo) को सेंसर बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट मिल चुका है. लेकिन फिल्म से कुछ शब्द और सीन्स या तो हटा दिए गए हैं या फिर उन्हें बदल दिया गया है. इसी के साथ 'लियो' में कुल 13 बदलाव किए गए हैं. हालांकि इन बदलाव से फिल्म के टाइमिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है. फिल्म का रनटाइम 164.27 मिनट का है. बदलावों के कारण 'लियो' के सिर्फ 43 सेकंड की कटौती की गई है.
सीबीएफसी के आदेश के आधार पर फिल्म के 18 सेकंड को बदल दिया गया है. सर्टिफिकेट के मुताबिक, फिल्म से 'उड़ते दांत', 'कटा हुआ कान', 'खून के छींटे', 'घायल चेहरा' और ऐसे कई सीन्स या तो हटा दिए गए हैं या बदल दिए गए हैं. इन बदलावों में फिल्म में इस्तेमाल की गई अप शब्दों को म्यूट करना और कुछ हिंसक सीन्स में बदलाव भी शामिल हैं.
'लियो' को लोकेश कनगराज ने निर्देशित किया है, फिल्म में विजय के अलावा त्रिशा, मायस्किन, गौतम वासुदेव मेनन, अर्जुन और संजय दत्त लीड रोल में हैं. फिल्म का ट्रेलर देखने से पता चलता है कि यह हॉलीवुड फिल्म 'ए हिस्ट्री ऑफ वायलेंस' (2005) से इंस्पायर है. यह फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Akshay Kumar ने 3 साल पहले लिए PM Modi के इंटरव्यू पर दी प्रतिक्रिया, SRK संग राजनीतिक मतभेद को भी नकारा