अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मच अवेटेड फिल्म, 'ओह माय गॉड 2' (Oh My God 2) तब से सुर्खियां बटोर रही है जब यह बताया गया कि फिल्म को केंद्रीय प्रमाणन बोर्ड से ए-एडल्ट सर्टिफिकेट मिला है.
अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीएफसी ने फिल्म में 20 कट्स लगाए हैं और मांग करते हुए फिल्म में भगवान शिव के किरदार को भगवान के दूत में बदलने का सुझाव दिया है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म स्कूलों में यौन शिक्षा (सेक्स एजुकेशन) के मुद्दे पर आधारित है और इसमें कुछ ऐसे आपत्तिजनक सीन हैं. जिन पर सेंसर बोर्ड को आपत्ति है.
वहीं, फिल्म के निर्माता सेंसर बोर्ड के 20 कट्स के सुझाव से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. मेकर्स का कहना है कि ये फिल्म आज के समय को देखते हुए एक अहम विषय पर आधारित है और ऐसे में इसे हर दर्शक वर्ग के लिए सर्टिफिकेट मिलना चाहिए. बता दें, इस फिल्म में अक्षय के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम नजर आएंगे.
ये भी देखें : Mohammed Rafi death anniversary:सिंगर के गानों को गाने की चुनौतियों पर की Javed Ali, Shilpa Rao ने की बात