आतंकवाद पर बनी फिल्म '72 हूरें' (72 Hoorain) को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, खबर आ रही है कि फिल्म के मेकर्स को CBFC की तरफ से झटका लगा है और सेंसर बोर्ड ने इस बात का भी खंडन किया है, जिसमें फिल्म के मेकर अशोक पंडित ने कहा था कि फिल्म के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से साफ इनकार कर दिया गया है.
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें लिखा है कि, 'मीडिया के कुछ हिस्सों में भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही हैं कि '72 हूरें' नामक एक फिल्म और उसके ट्रेलर को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है, जबकि फिल्म '72 हूरें' को 'ए' सर्टिफिकेट दिया गया है. ट्रेलर में अभी बदलाव हुए नहीं है, इसलिए वह अभी प्रोसेस में हैं.
सेंसर बोर्ड ने आगे कहा कि, 'मेकर्स को फिल्म से जुड़े कुछ दस्तावेज सब्मिट करने के लिए कहा गया था और सर्टिफिकेट देने से पहले सेंसर बोर्ड की तरफ से इसमें कुछ बदलाव करने के लिए कहा गया था. 27 जून 2023 को ट्रेलर में बदलाव हुए हैं या नहीं, इसके बारे में जानने के लिए मेकर्स को कारण बताओ नोटिस भी भेजा गया था और अभी तक इस पर मेकर्स की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है'
यूट्यूब पर '72 हूरें' का ट्रेलर 28 जून को रिलीज कर दिया गया है. ये कहानी बयां करती है कि कैसे आम आदमी का जिहाद के नाम पर ब्रेनवॉश किया जाता है. लोगों को लालच दिया जाता है कि उन्हें जन्नत में '72 हूरें' मिलेंगी.
ये भी देखिए: 'Satyaprem Ki Katha' Twitter Review: फिल्म को मिल रहा दर्शकों का भरपूर प्यार, Kartik - Kiara की हुई तारीफ