एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की चर्चित फिल्म 'भीड़' (Bheed) 24 मार्च यानी आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. लेकिन आपको बता दें कि रिलीज पहले इस फिल्म के कई सीन्स पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने कैंची चलाई है. CBFC के इस एक्शन पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने आपत्ति जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.
'भीड़' के सीन्स पर सेंसर बोर्ड की चली कैंची को लेकर स्वरा भास्कर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा कि, 'फैक्ट्स जैसा कुछ भी नहीं चुभता है, भारत में एक नई समस्या है, फैक्ट से एलर्जी.'
दरअसल, फिल्म में कोरोना महामारी की वजह से देश में लगे लागू लॉकडाउन की दास्तां को दिखाया गया है. फिल्म की रिलीज से पहले एरोन दीप अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि 'सेंसर बोर्ड ने भीड़ में से कुछ सीन्स हटा दिए हैं, जिसमें प्रधानमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री सहित कोई भी संदर्भ, मोदी का वॉयसओवर, महामारी के शुरुआती दिनों में मुसलमानों के खलनायकीकरण का चित्रण,विभाजन की तुलना, पुलिस बर्बरता शामिल है.
ये भी देखिए: दिवंगत Pradeep Sarkar निकल पड़े अंतिम अनंत यात्रा पर, परिवार और दोस्तों ने नम आंखो से दी विदाई