Ajay Devgn और R Madhavan स्टारर 'शैतान' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, U/A सर्टिफिकेट के साथ दिए ये आदेश

Updated : Mar 06, 2024 14:40
|
Editorji News Desk

एक्टर अजय देवगन और आर माधवन स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'शैतान' को सीबीएफसी ने यू/ए सर्टिफिकेशन के साथ 4 बदलाव का निर्देश भी जारी किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीएफसी ने एक इंटेंस सीन में मुंह से खून टपकने के विजुअल्स को 25 प्रतिशत तक कम करने के लिए फिल्ममेकर्स को निर्देश जारी किए है.

इसके अलावा, फिल्म काला जादू को सपोर्ट नहीं करता है, इसके लिए एक डिसक्लेमर देने को भी कहा है. फिल्म में गंदे शब्द और वॉयसओवर को भी रिप्लेस करने के आदेश दिए हैं. वहीं फिल्म के एक सीन को पूरी तरह से हटा दिया है, जिस कारण फिल्म का कुल रनटाइम 132 मिनट हो गया है. बता दें कि, 'शैतान' गुजराती फिल्म 'वश' की रीमेक है, जो 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

'शैतान' के टीज़र की शुरुआत आर माधवन के अजय देवगन के घर में प्रवेश करने से होती है, जिसमें अजय की बेटी पर उनके प्रभाव का पता चलता है. उन्हें अपनी कटपुतली के तौर पर इस्तेमाल करता है, जिसमें आर माधवन खुद को भगवान बताते हुए नजर आते हैं. टीजर में राक्षसी प्रतीकों की डरावनी छवियों को भी दिखाया जाता है.  अजय देवगन और ज्योतिका अभिनीत यह फिल्म उनकी यात्रा को दर्शाती है क्योंकि वे एक रहस्य को उजागर करते हैं और अपनी बेटी को बचाने का प्रयास करते हैं. फिल्म का नवीनतम रिलीज़ दूसरा गाना 'ऐसा मैं शैतान' है. 

विकास बहल के निर्देशन में बन रही शैतान की एडवांस बुकिंग बीते दिन यानी कि चार फरवरी को ओपन हुई थी. 'शैतान' का बज भले ही बहुत ज्यादा ना हो, लेकिन फिल्म का कलेक्शन तो शिखर छू रहा है. पहले दिन फिल्म की लगभग 16 हजार के आसपास टिकट बिकी थीं, जिससे इस मूवी ने 39.83 लाख का बिजनेस किया था. अजय देवगन फिल्म्स, जियो स्टूडियोज, पैनोरमा स्टूडियो के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म ने दो दिनों की टिकट बिक्री से लगभग 83.74 लाख का कलेक्शन किया है. 

बात वर्क फ्रंट की करें तो अजय देवगन 'मैदान' के अलावा सिंघम अगेन की शूटिंग में भी बिजी हैं. जो रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की मच अवेटेड फिल्म है और सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म भी है. इसका दूसरा पार्ट 2014 में रिलीज़ हुई, जो काफी हिट साबित रही थी.

ये भी देखिए: Maidaan: Ajay Devgn के फुटबॉल किक से खुली रह गई बच्चों की आंखे, ट्रेलर रिलीज से पहले आया धमाकेदार वीडियो

Shaitaan

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब