भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों नेट्स में जमकर पसीना बहा रही हैं. दरअसल, अनुष्का अपनी अपकमिंग फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' के लिए अभ्यास कर रही हैं. एक्ट्रेस इस फिल्म में मशहूर क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका में नजर आएंगी. खुद अनुष्का ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है जिसमें वो हाथ में बॉल लिए ट्रेनिंग करती दिख रही हैं.
वहीं उनके पति विराट इन दिनों छुट्टी पर हैं. बीसीसीआई ने विराट को 10 दिन के लिए बायो बबल से ब्रेक दिया है. श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी कोहली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.
बता दें कि फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी पर आधारित है. झूलन ने अपने करियर में कई कीर्तिमान बनाए हैं और भारत में महिला क्रिकेट को ऊपर उठाने में उनका अहम योगदान हैं.
फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. इसके लिए अनुष्का लगभग एक महीने तक इंग्लैंड में शूटिंग करेंगी. इस फिल्म का निर्माण क्लीन स्लेट प्रोडक्शन हाउस कर रहा है.
ये भी देखें | Anushka Sharma की प्रोडक्शन कंपनी ने OTT प्लेटफॉर्म्स के साथ की बड़ी डील, कई प्रोजेक्ट्स हैं कतार में