एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी बायोपिक फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग में काफी बिजी हैं. फिल्म में एक्ट्रेस क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका निभा रही हैं. शूटिंग के बीच फिल्म के सेट से अनुष्का का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो झूलन गोस्वामी से गले मिलते और उनके साथ केक काटती नजर आ रही है. इस वीडियो को झूलन गोस्वामी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
दरअसल, अनुष्का 1 मई को अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही थी, इस दौरान उन्होंने सेट पर ही केक काटा और उनके साथ झूलन गोस्वामी ने भी एक्ट्रेस का उत्साह बढ़ाने पहुंची थी. वीडियो में सुना जा सकता है कि अनुष्का कह रही हैं कि, 'आप चिंता न करें. आज मैंने जर्सी पर अपना नाम बनाया है और कल मैं अपनी खुद की पहचान बनाऊंगी.'
वीडियो शेयर कर क्रिकेटर ने लिखा- 'अनुष्का शर्मा को को जन्मदिन की शुभकामनाएं! आपको जानना और आपके साथ काम करना सुखद रहा.' इस बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा का निर्देशन परी फेम प्रोसित रॉय ने किया है. फिल्म अपने पहले लुक पोस्टर से ही काफी चर्चा में हैं.
'चकदा एक्सप्रेस' बलिदान की कहानी है. झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित इस फिल्म को महिला क्रिकेट की दुनिया में आंखें खोलने वाला बताया जा रहा है. फिल्म को लेकर अनुष्का ने कहा कि, 'एक महिला के रूप में, मुझे झूलन की कहानी सुनकर गर्व हुआ और उनके जीवन को दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों के सामने लाने की कोशिश करना मेरे लिए सम्मान की बात है. एक क्रिकेट राष्ट्र के रूप में, हमें अपनी महिला क्रिकेटरों को उनका हक देना होगा. लन की कहानी वास्तव में भारत में क्रिकेट के इतिहास में एक दलित कहानी है और यह फिल्म उनकी भावना का जश्न है.'
अनुष्का शर्मा की शादी 2017 से भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से हुई है. कपल के पहले बच्चे वामिका का जन्म जनवरी 2021 में हुआ था. अनुष्का और विराट ने फरवरी 2024 में अपने बच्चे अकाए का स्वागत किया.विराट ने अपनी पत्नी को उनके जन्मदिन पर खास शुभकामनाएं दीं. उन्होंने उनके साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'अगर मैं तुम्हें नहीं ढूंढता तो मैं पूरी तरह से खो जाता. जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार. आप हमारी दुनिया के लिए प्रकाश हैं. आप हमें बहुत पसंद हैं.'
ये भी देखिए: Srikanth: कोविड महामारी से 'श्रीकांत' फिल्म पर पड़ा काफी असर, नाम बदले का भी बताया कारण