Chakda Xpress: सेट से BTS वीडियो हुआ वायरल, झूलन गोस्वामी संग केक काटती दिखीं अनुष्का शर्मा

Updated : May 02, 2024 18:27
|
Editorji News Desk

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी बायोपिक फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग में काफी बिजी हैं. फिल्म में एक्ट्रेस क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका निभा रही हैं. शूटिंग के बीच फिल्म के सेट से अनुष्का का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो झूलन गोस्वामी से गले मिलते और  उनके साथ केक काटती नजर आ रही है. इस वीडियो को झूलन गोस्वामी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

दरअसल, अनुष्का 1 मई को अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही थी, इस दौरान उन्होंने सेट पर ही केक काटा और उनके साथ झूलन गोस्वामी ने भी एक्ट्रेस का उत्साह बढ़ाने पहुंची थी. वीडियो में सुना जा सकता है कि अनुष्का कह रही हैं कि, 'आप चिंता न करें. आज मैंने जर्सी पर अपना नाम बनाया है और कल मैं अपनी खुद की पहचान बनाऊंगी.'

वीडियो शेयर कर क्रिकेटर ने लिखा- 'अनुष्का शर्मा को को जन्मदिन की शुभकामनाएं! आपको जानना और आपके साथ काम करना सुखद रहा.' इस बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा का निर्देशन परी फेम प्रोसित रॉय ने किया है. फिल्म अपने पहले लुक पोस्टर से ही काफी चर्चा में हैं. 

'चकदा एक्सप्रेस' बलिदान की कहानी है. झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित इस फिल्म को महिला क्रिकेट की दुनिया में आंखें खोलने वाला बताया जा रहा है. फिल्म को लेकर अनुष्का ने कहा कि, 'एक महिला के रूप में, मुझे झूलन की कहानी सुनकर गर्व हुआ और उनके जीवन को दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों के सामने लाने की कोशिश करना मेरे लिए सम्मान की बात है. एक क्रिकेट राष्ट्र के रूप में, हमें अपनी महिला क्रिकेटरों को उनका हक देना होगा. लन की कहानी वास्तव में भारत में क्रिकेट के इतिहास में एक दलित कहानी है और यह फिल्म उनकी भावना का जश्न है.'

अनुष्का शर्मा की शादी 2017 से भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से हुई है. कपल के पहले बच्चे वामिका का जन्म जनवरी 2021 में हुआ था. अनुष्का और विराट ने फरवरी 2024 में अपने बच्चे अकाए का स्वागत किया.विराट ने अपनी पत्नी को उनके जन्मदिन पर खास शुभकामनाएं दीं. उन्होंने उनके साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'अगर मैं तुम्हें नहीं ढूंढता तो मैं पूरी तरह से खो जाता. जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार. आप हमारी दुनिया के लिए प्रकाश हैं. आप हमें बहुत पसंद हैं.'

ये भी देखिए: Srikanth: कोविड महामारी से 'श्रीकांत' फिल्म पर पड़ा काफी असर, नाम बदले का भी बताया कारण

Chakda Xpress

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब