Amar Singh Chamkila: इम्तियाज अली की 'अमर सिंह चमकीला' को रिलीज हुए करीब एक महीना हो चुका है. अब भी फिल्म को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब इम्तियाज से पूछा गया कि 'फिल्म में दिलजीत को सिगरेट जलाते हुए दिखाने के लिए एनिमेशन का सहारा क्यों लिया गया?'
इसका जवाब देते हुए इम्तियाज ने बताया कि 'मैं कोशिश करता हूं कि मैं अपनी फिल्मों में किसी को धूम्रपान (Smoking) करते हुए न दिखाऊं. मेरी किसी भी फिल्म में आपने किसी को धूम्रपान करते नहीं देखा होगा! इस फिल्म में ये जरूरी था, क्योंकि ये चमकीला ने अपने जीवन में जो कुछ किया था उसका एक अभिन्न हिस्सा था.'
उन्होंने आगे कहा कि 'इसके लिए, मैं दिलजीत को धूम्रपान करते हुए नहीं दिखाना चाहता था और वैसे भी वे धूम्रपान नहीं करते, तो वो भी एक छोटी सी समस्या थी. इसलिए हमने इस कॉमिक बुक स्टाइल के रिसॉर्ट का इस्तेमाल किया'.
इम्तियाज अली ने फिल्म में कई जगह पर एनिमेशन का इस्तेमाल किया है. बात चाहे पंजाब में हिंसा दिखाने की हो या चमकीला को सुनने आए लोगों के कारण छत के टूट जाने की, इम्तियाज ने इन जगहों पर एनिमेशन का सहारा लिया है.
ये भी देखें : Ahan Shetty की 'Sanki' को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे साजिद नाडियाडवाला