एक्टर और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की मच अवेटेड फिल्म 'चमकीला' का नया गाना 'नरम कालजा' को मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. गाने को सारेगामा ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. गानें में कई सारी महिलाएं पंजाबी ड्रेस पहने नाचते और गाते हुए जश्न मना रही है. इस गाने के साथ देसी फ्लेवर भी देखने को मिल रहा है. इस फिल्म का निर्माण मोहित चौधरी, सेलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स एलएलपी, सारेगामा और विंडो सीट फिल्म्स ने किया है. गाने को देख फैंस के मन में फिल्म के लिए दिलचस्पी काफी बढ़ गई है.
अमर सिंह चमकीला पर आधारित है 'चमकीला' की कहानी
'चमकीला' की कहानी पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला पर आधारित है, जिनका जन्म 1960 में पंजाब में हुआ था, लेकिन महज 27 साल की उम्र में वो इस दुनिया को अलविदा कह गए. 8 मार्च, 1988 के दिन कुछ अज्ञात हमलावरों ने अमर सिंह चमकीला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. अमर सिंह के साथ उस वक्त उनकी पत्नी अमरजोत और उनके बैंड के दो लोग भी थे, जिनकी भी हत्या कर दी थी.
एक्टर्स: दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा
निर्देशन: इम्तियाज अली
संगीत: ए आर रहमान
गीतकार: इरशाद कामिल
पटकथा: इम्तियाज अली और साजिद अली
निर्माता: मोहित चौधरी, सेलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स एलएलपी, सारेगामा और विंडो सीट फिल्म्स
बता दें कि फिल्म का निर्देशन निर्देशक इम्तियाज अली ने की है. फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा लीड रोल में नजर आएंगी. ये फिल्म 12 अप्रेल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. दिलजीत बहुत जल्द बॉलीवुड की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'क्रू' में भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वे करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू के साथ धमाल मचाते हुए नजर आएंगे, जो 29 मार्च को सिनेमाघरो में रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Salman Khan ने फिल्म Laapataa Ladies की जमकर की तारीफ, Kiran Rao से पूछा ये सवाल