Chamkila Teaser: इम्तियाज अली की फिल्म 'चमकीला' का फैंस बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का जबरदस्त टीजर रिलीज कर दिया गया है. दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और परिणीति स्टारर फिल्म 'चमकीला' का टीजर सोशल मीडिया पर छा गया है.
फिल्म में दिलजीत के कई रूप हैं, उनमें से एक को टीज़र में दिखाया गया है. दिलजीत के मासूम चेहरे को देख फैंस अब इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में दिलजीत सिंगर अमर सिंह चमकीला के किरदार में नजर आएंगे. हालांकि टीजर में परिणीति की झलक देखने को नहीं मिली. फिल्म में वो चमकीला की पत्नी अमरजोत कौर की भूमिका निभाती नजर आएंगी.
ये फिल्म अगले साल यानी 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.
ये भी देखें : Kareena Kapoor Khan एयरपोर्ट पर कूल लुक में आईं नजर, काला चश्मा और ड्रेस देख फैंस ने पूछे ये सवाल