'Chandramukhi 2' actor Raghava Lawrence meets superstar Rajinikanth: एक्ट्रेस कंगना रनोट (Kangana Ranaut) राघव लॉरेंस स्टारर फिल्म 'चंद्रमुखी 2' 28 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म की रिलीज से पहले एक्टर राघव लॉरेंस ने सुपरस्टार रजनीकांत से मुलाकात की. इस मुलाकात का वीडियो राघव ने सोशल मीडिया साइड एक्स पर शेयर किया है.
वीडियो में राघव रजनीकांत के पैर छू कर उनका आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं. एक्टर का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
पोस्ट शेयर करते हुए राघव ने लिखा, 'आज मैं अपने गुरू रजनीकांत जेलर फिल्म की सक्सेस की बधाई देने के लिए मुलाकात की और मुझे चंद्रमुखी 2 के लिए गुड लक विश मिली, जो कि 28 सितंबर को रिलीज हो रही है. मैं बहुत खुश हूं. थलाइवा हमेशा से महान रहे हैं.'
कंगना रनोट और राघव लॉरेंस की जोड़ी पहली बार पर्दे पर दिखेगी। 'चंद्रमुखी 2' में एक्ट्रेस बिलकुल अलग और दमदार अवतार में नजर आएंगी.
बॉक्स ऑफिस पर कंगना की 'चंद्रमुखी 2' के अलावा 28 सितंबर को विवेक अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' रिलीज हो रही है. ऋचा चड्ढा और पुलकित सम्राट की कॉमेडी एंटरटेनर फिल्म 'फुकरे 3' भी सिनेमाघरों में इस दिन दस्तक दे रही है.
ये भी देखिए: Pulkit Samrat की 'Fukrey 3' रिलीज से पहले हुई लीक, फिल्म में ये है ट्विस्ट