एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. हाल में लाइका प्रोडक्शंस ने फिल्म से कंगना का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया है. लाइका प्रोडक्शंस ने एक्स पर हरे और सुनहरे रंग की साड़ी में कंगना की झलक दिखाते हुए पोस्टर शेयर किया है. कंगना ने भी फिल्म से अपने इस पहले लुक को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया.
शेयर किए पोस्टर में कंगना ने साड़ी के साथ हैवी ज्वैलरी पहनी हुई है. वह एक महल के अंदर खड़ी होकर दूर से कैमरे की ओर देख रहे हैं. पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'सुंदरता और मुद्रा जो सहजता से हमारा ध्यान चुरा लेती है! पेश है 'चंद्रमुखी 2' से चंद्रमुखी के रूप में कंगना रनौत का आकर्षक, प्रभावशाली और भव्य फर्स्ट लुक. इस गणेश चतुर्थी को तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ किया जा रहा है!'
'चंद्रमुखी 2' को पी वासु ने डायरेक्ट किया. 'चंद्रमुखी 2' ब्लॉकबस्टर हिट तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म 'चंद्रमुखी' की अगली कड़ी है. 'चंद्रमुखी' में रजनीकांत और ज्योतिका लीड रोल में थे. 'चंद्रमुखी 2' में कंगना राजा के दरबार में एक नर्तकी की भूमिका निभाएंगी, जो अपनी सुंदरता और नृत्य कौशल के लिए जानी जाती थी.
कंगना की पाइपलाइन में 'तेजस' और 'इमरजेंसी' सहित कई अन्य फिल्में हैं. जहां वह 'तेजस' भारतीय वायु सेना पायलट की भूमिका निभाएंगी. फिल्म को सर्वेश मेवाड़ा ने लिखा और निर्देशित किया है, जिसे 20 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा 'इमरजेंसी' में कंगना दिवंगत प्रधान मंत्री इंदिरा की भूमिका निभाती नजर आएंगी. यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म है. फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाख नायर और श्रेयस तलपड़े भी लीड रोल में हैं.
ये भी देखिए: Nitin Desai Suicide Case: डायरेक्टर की वाइफ ने FIR कराई दर्ज, लोन कंपनी समेत 5 लोगों पर लगाए ये आरोप