एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और राघव लॉरेंस की चर्चित हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लोगों का खुब प्यार मिल रहा है.
'चंद्रमुखी 2' रजनीकांत और ज्योतिका की 2005 में आई फिल्म 'चंद्रमुखी' का सिक्वल फिल्म हैं. फिल्म को पी. वासु ने डायरेक्ट किया है. फिल्म देखने के बाद ट्विटर यानी एक्स पर लोग इसका रिव्यू भी कर रहे हैं. आईए यहां देखते हैं कि फिल्म को लेकर लोगों ने एक्स पर क्या कुछ कहा है.
एक यूजर ने फिल्म देखने के बाद एक्स पर रिव्यू करते हुए लिखा- 'चंद्रमुखी 2' है... एक समान टेम्पलेट में सेटअप वे सफलतापूर्वक फ्रेंचाइजी की भावना को फिर से बना सकते हैं... राघवा लॉरेंस, कंगना रनौत ने शो चुरा लिया. एम एम कीरावनी का म्यूजिक फिल्म की आत्मा है.'
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'चंद्रमुखी 2' एक फुल मील बॉक्स और पुरानी यादें ताज़ा करने वाला है!
17 साल बाद भी इसने निराश नहीं किया. कंगना रनौत को नमन, उन्होंने इसे बखूबी निभाया. दशकों तक याद रखा जाएगा.
फिल्म को लेकर एक अन्य यूजर ने लिखा- कुल मिलाकर मन को झकझोर देने वाली कहानी और वह फ़्लैश बैक सीन अच्छे हैं. 'चंद्रमुखी 2', चंद्रमुखी' का एक परफैक्ट सीक्वल, कुछ सीन्स सिमिलर हैं लेकिन अच्छी हॉरर फिल्म है.
फिल्म की तारिफ में एक यूजर ने लिखा- 'चंद्रमुखी 2' को हर जगह सकारात्मक समीक्षा मिल रही है और यह बिल्कुल अचंभित है! गावा लॉरेंस मास्टर और रंगना ने अपनी अविश्वसनीय टीम के साथ मिलकर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई है जो शुद्ध है. इस सिनेमाई उपहार को न चूकें
वहीं एक यूजर को फिल्म पसंद नहीं आई तो उन्होंने लिखा- 'टोटल वेस्ट कंगना - ज्यो ने जो किया उसके 10% के करीब भी नहीं..बेकार कंगना, क्रिंज राघव लॉरेंस.. कॉमेडी नहीं चली.. पूरी तरह से निराश.'
'चंद्रमुखी 2' में कंगना रनौत और राघव लॉरेंस के अलावा वडिवेलु, महिमा नांबियार, लक्ष्मी मेनन, सृष्टि डांगे, राव रमेश, विग्नेश, रवि मारिया, सुरेश मेनन और सुभिक्षा कृष्णन लीड रोल में हैं.
ये भी देखिए: Vivek Agnihotri ने कांग्रेस नेता Shashi Tharoor पर लगाए ये संगीन आरोप, सांसद- ले रहे हैं लीगल एडवाइज