Chandrayaan 3: भारत ने चांद पर जैसे ही अपने पांव रखें, देशभर में जश्न का माहौल हो गया हैं. इस मौके पर कई सेलेब्स ने खुशी जाहिर की, वहीं कैलाश खेर ने चांद पर चंद्रयान-3 के पहुंचने के कुछ मिनट पहले गाने के अंदाज में चंद्रयान 3 और इसरो को शुभकामनाएं दी. वहीं देशवासियों को कैलाश खेर ने संदेश भी दिया.
'तू जो चाह ले अगर, कदमों में तेरे हो शिखर, कर ले खुद पर यकीं कर, जब एक ही मिली है जिंदगी, सोच मत चाहे आर हो या पार हो' बोल वाले इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. सिंगर का ये गाना अब जमकर वायरल हो रहा है. जो लोगों में देशभक्ति का जज्बा भर रहा है.
ANI से बात करते हुए कैलाश खेर ने इसरो और चंद्रयान -3 का हौसला बढ़ाया. चंद्रयान-3 का लैंडर मॉड्यूल बुधवार की शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चांद के साउथ पोल पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला था, इसके पहले सिंगर ने इसरो की टीम को शुभकामनाएं दी.
अपने गाने के साथ ही उन्होंने कहा कि, 'मेरा ये गाना आज के भारत, इस वक्त के भारत के लिए हैं, जब एक जिंदगी मिली है तो सोच मत, आर हो या पार हो.'
अब लैंड करने और भारत के इतिहास रचने के बाद ये गाना खूब वायरल हो रहा है. इस कास मौके पर भारतवासियों ने कैलाश खेर को बधाई दी और उनकी देशभक्ति को सलाम किया.
ये भी देखें: Chandrayaan 3 successful Landing: 'साइकिल से चांद' तक इसरो के सफर पर खुश बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने दी बधाई