पूरे भारत को चंद्रयान 3 की लैंडिंग का बेसब्री से इंतजार है, सेलेब्स ले लेकर आम इंसान अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहा है. तो चलिए आपको बताते है कि सेलिब्रिटी ने चंद्रयान की लैंडिग को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.
कृति सेनन
एक्ट्रेस कृति ने एबीपी से बात करते हुए बताया कि वे पूरे परिवार के साथ शाम को लाइव टेलीकास्ट जरूर देखेंगी. वह टेलीकास्ट देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
करीना कपूर
करीना ने कहा, 'यह भारत और सभी इंडियन के लिए बहुत गर्व का पल है. मुझे गर्व महसूस होता है कि मैं इस पल को अपने परिवार के साथ देखूंगी.'
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन ने चंद्रयान 3 की लैंडिंग पर कहा कि वो इसपर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं. हमारी छाती चौड़ी हो गई है, क्योंकि हमारा स्पेस प्रोग्राम मून तक पहुंच गया है. एक्टर लाइव लैंडिंग देखने वाले हैं.
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने अपने शो कौन बनेगा करोड़पति -15 में कहा कि जब चांद निकलेगा तो चांद की मिट्टी पर हमारे देश के कदमों की छाप होगी. कल हमारा चंद्रयान 3 अपने मामा यानी चंदा मामा के घर पहुंचेगा.
अनुपम खेर
अनुपम केर ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बताया कि वह चंद्रयान 3 के सफल लैंडिंग के लिए घर में पूजा कर रहे हैं.
परेश रावल
परेश रावल ने कहा- मैं बहुत ही गर्व महसूस कर रहा हूं, देश के लिए और वैज्ञानिकों के लिए. आज चंद्रयान-3 सफल तरीके से वहां पर उतरने वाला है. मैं धन्यवाद देता हूं और भारतीय होने के नाते गर्व महसूस करता हूं. जय हिंद. इनके आलावा और बी कई सेलेब्स ने शुभकामनाए भेज कर उत्सुकता जाहिर की.