Chandrayaan 3 successful Landing: भारत ने दुनियाभर को जवाब दे दिया है कि हम किसी से कम नही. जी हां, इसरो ने चांद पर इतिहास रच दिया है. चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर की चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग (Moon South Pole Landing) हो गई है. भारत चंद्रमा के साउथ पोल पर लैंडर उतारने वाला पहला देश बन गया है. इस मौके पर बॉलीवुड में भी जश्न जारी है. शाहरुख खान समेत कई सेलेब्स ने भारत की उस उपलब्धि पर रिएक्शन दिया है.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने इसरो को धन्यवाद कहते हुए इस पल को गर्व को पल बताया.
अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने वीडियो शेयर किया जिसमें सफल लैंडिंग को टीवी पर देख रहे हैं और ताली बजा रहे हैं.
अजय देवगन (Ajay Devgan) और राजा मौली (SS Rajamouli) ने भी पोस्ट के जरिए खुशी जाहिर करते हुए इस पल को रोमांचक, इतिहास रचने वाला और गर्वान्वित पल बताया.
करण जौहर (Karan Johar) ने इसरो और पूरी टीम इस मिशन के लिए और इतिहास रचने के लिए धन्यवाद कहा.
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने भी इस ऐतिहासिक पल को गर्व का पल बताया.
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) , अनन्या पांडे (Ananya Panday), विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) समेत कई सेलेब्स इस खास पल के लिए खुशी जता रहे है.
ये भी देखें: Chandrayaan 3 landing: चंद्रयान 3 की लैंंडिंग के लिए एक्साइटेड सितारे, दिए ये रिएक्शन्स