'बिग बॉस' ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3) के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट का मंगलवार को खुलासा हुआ. चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit Vada Pav) उर्फ 'वड़ा पाव गर्ल' अनाउंस होने वाली पहली 'बिग बॉस' (Bigg Boss 3) ओटीटी 3 की कंटेस्टेंट हैं. यह खबर JioCinema ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की.
एक्टर अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो का तीसरा सीज़न 21 जून से शुरू होगा. JioCinema ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा, 'बिग बॉस ओटीटी 3 का पहला कंटेस्टेंट कौन है? इस तीखी मिर्ची की एक झलक पाने के लिए JioCinema प्रीमियम पर जाएं... 'बिग बॉस' ओटीटी 3 की स्ट्रीमिंग खास तौर से JioCinema प्रीमियम पर 21 जून, रात 9 बजे से शुरू हो रही है.
दिल्ली में वड़ा पाव बेचकर रातोंरात मशहूर हुईं चंद्रिका हाल ही में शो को पूरा करने के लिए अपने परिवार के साथ मुंबई पहुंची. जहां इस लिस्ट में 'वड़ा पाव गर्ल' थीं वहीं कई एक्टर्स को भी इस लिस्ट में जगह मिली. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एक्टर्स हर्षद चोपडा और शहजादा धामी को 'बिग बॉस' ओटीटी 3 के लिए चुना गया है.
ये भी देखें : Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal: 20 जून को शुरू होगी शादी रस्में, हल्दी से होगी शुरूआत