Chandu Champion BO collection Day 3: एक्टर कार्तिक आर्यन की बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'चंदू चैंपियन' सिनेमाघरों में दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है. 14 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुरुआती कमाई में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन धिरे-धिरे रफ्तार पकड़ रही है.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के मुताबित, रिलीज के तीन दिनों के बाद 'चंदू चैंपियन' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 21.75 करोड़ रुपये है. फिल्म ने तीसरे दिन यानी रविवार को 10 करोड़ रुपये की कमाई की है. 14 जून को ओपनिंग डे पर फिल्म का कलेक्शन 4.75 करोड़ रुपये का रहा, जबकि शनिवार यानी दूसरे दिन का कुल कलेक्शन 7 करोड़ रुपये था.
बता दें कि कबीर खान की इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने भारत के पहले पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट विजेता मुरलीकांत पेटकर का रोल प्ले किया है. कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' एक बायोपिक है. फिल्म में विजय राज, बृजेंद्र काला, राजपाल यादव और भुवन अरोड़ा भी हैं.
ये भी देखिए: Darshan Case: रेणुकास्वामी हत्याकांड पर किच्चा सुदीप ने कही ये बात, परिवार के लिए लगाई न्याय की गुहार