Chandu Champion Box Office Day 1: एक्टर कार्तिक आर्यन की मच अवेटेड फिल्म 'चंदू चैंपियन' 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म को लेकर थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ देखने को मिली. लिहाजा 'चंदू चैंपियन' की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी शानदार शुरूआत के साथ अच्छा रहा. दर्शकों का मानना है कि फिल्म देखने के बाद उन्हें कार्तिक आर्यन की मेहनत बड़े पर्दे पर साफ तौर पर झलक रही है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'चंदू चैंपियन' ने शुक्रवार को अपने रिलीज डेट पर ही लगभग 4.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. फिल्म की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 16.84 प्रतिशत रही. हालांकि ये फिल्म के शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है. वहीं विकेंड होने की वजह से फिल्म कमाई में अच्छा-खासा इजाफा होने की उम्मीद है. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों से ही शानदार रिव्यू मिल रहे हैं.
आपको बता दें कि 'चंदू चैंपियन' देश के पहले पैरालंपिक गोल्ड फेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है, जिसमें कार्तिक ने मुरलीकांत का लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा भुवन अरोड़ा, राजपाल यादव, यशपाल शर्मा, विजय राज, अनिरुद्ध दवे, पलक लालवानी लीड रोल में हैं.
फिल्म के लिए कार्तिक ने भी खूब मेहनत किया है. मीडिया से बात करते हुए कार्तिक के ट्रेनर ने बताया कि उन्होंने 2022 में चंदू चैंपियन के लिए कार्तिक के साथ प्रोग्राम-बेस्ड वर्कआउट शुरू किया था और उस समय एक्टर उतने ही भारी थे, जितने कि तस्वीर में दिख रहे हैं, जिस पर काफी चर्चा हो रही है.
ये भी देखिए: रिलेशनशिप की वजह से काम न मिलने पर Saba Azad का छलका दर्द, शेयर किया लंबा-चौड़ा पोस्ट