एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी मच अवेटेड फिल्म 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्टर इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग लंदन में कर रहे हैं, जहां से सेट पर घुमते हुए कार्तिक की तस्वीरें इंटरनेट पर खुब वायरल हो रही है. एक्टर शूटिंग के दौरान लंदन की सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं.
वायरल फोटोज में एक्टर छोटे बालों में काफी क्यूट और हैंडसम लग रहे हैं. इससे पहले कार्तिक ने भी फिल्म से अपना लुक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. ये फिल्म एक खिलाड़ी की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसे जून 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज का जाएगी. फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है.
हालांकि, अब तक मेकर्स ने उस स्पोर्ट्स आइकन के नाम का खुलासा नहीं किया है, जिस पर ये बायोपिक फिल्म बनाई जा रही है. फैंस इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कार्तिक ने फिल्म से अपना लुक शेयर करते हुए लिखा था कि, 'जब आपके सीने पर भारत लिखा होता है, तो यह एक अलग एहसास होता है. एक असली हीरो की भूमिका निभाने पर गर्व है. एक आदमी जो हार मानने से इनकार करता है.'
ये भी देखिए: 'Bigg Boss 9' के कपल Keith Sequeira और Rochelle Rao कर रहे हैं अपने पहले बच्चे का स्वागत, शेयर किया नोट