एक्टर कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म का नया पोस्टर मेकर्स ने रिवील कर दिया है, कार्तिक अपने नए और जबरदस्त अंदाज में नजर आए. नए पोस्टर में एक्टर बॉक्सिंग ग्लव्स पहने फाइट के लिए तैयार दिख रहे हैं. वहीं उनका सिक्स पैक एब्स और गठीले शरीर फैंस का होश उड़ा रहा है. फिल्म से उनका रिप्ड लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पोस्टर पर बेहद शानदार टैगलाइन में लिखा है- 'जिंदगी की रिंग में आपको चैंपियन बनने के लिए आखिरी सांस तक लड़ते रहना होगा. 14 जून को चैंपियन आ रहा है.' 'चंदू चैंपियन' में अपने किरदार को बेहतर बनाने के लिए कार्तिक आर्यन के मेहनत की हर तरफ चर्चा हो रही है. चाहे वह उनका चौंकाने वाला फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन हो या उनकी बोलने की शैली हो. वह नियमित वर्कआउट कर रहे हैं.
कार्तिक आर्यन ने इससे पहले 'चंदू चैंपियन' का पहले पोस्टर जारी किया था, जिसमें वह पसीने और कीचड़ से लथपथ शरीर के साथ लंगोट में दौड़ते नजर आ रहे थे. कार्तिक ने पिछले साल अगस्त में अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' से अपना पहला लुक शेयर किया था, जिसमें कार्तिक को छोटे बालों के साथ इंडिया ब्लेज़र पहने और चेहरे पर कुछ चोट के निशान के साथ देखा गया था.
कार्तिक की फिल्म 'चंदू चैंपियन' को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. 'चंदू चैंपियन' एक खिलाड़ी की असाधारण वास्तविक जीवन की कहानी और उसकी कभी न हार मानने वाली भावना पर आधारित है, जिसे कबीर खान ने निर्देशित किया है. 'चंदू चैंपियन' 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 'सत्यप्रेम की कथा' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आई थीं. 'चंदू चैंपियन' के अलावा, वह 'भूल भुलैया 3' में तृप्ति डिमरी के साथ दिखाई देंगे. उनके पास पाइपलाइन में विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म भी है.
ये भी देखिए: Salman Khan Firing Case: HC ने गिरफ्तार आरोपी की मौत पर मांगी जांच रिपोर्ट, कस्टडी में की थी सुसाइड