साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) और कबीर खान (Kabir Khan) के निर्देशन में बनी कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
ट्रेलर बिल्कुल दमदार है जिसे देखकर साफ़ कहा जा सकता है कि यह फिल्म देशभर के दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी क्योंकि इसे देखने के बाद फिल्म देखने के लिए इंतजार करना काफी मुश्किल होने वाला है.
वहीं कार्तिक ने अपने इंस्टा हैंडल पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'बेहद गर्व और खुशी के साथ, अपने करियर की सबसे कठिन और सबसे खास फिल्म का ट्रेलर शेयर कर रहा हूं, वह भी मेरे होमटाउन ग्वालियर से जहां मैंने एक्टर बनने का सपना देखा था.'
उन्होंने आगे लिखा, '#चंदू चैंपियन, एक ऐसे शख्स की कहानी जिसने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया. उम्मीद है कि यह आपके दिल को छूएगा, मनोरंजन करेगा और भारत के गौरव श्री मुरलीकांत पेटकर की तरह आपको अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित करेगा.'
ट्रेलर में एक सैनिक, बॉक्सर और पहलवान के रूप में कार्तिक आर्यन का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है. ये फिल्म 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Janhvi Kapoor बेहद कम उम्र में मीडिया के जरिए हुईं थी 'सेक्सुअलाइज़्ड', हंसते थें स्कूल में लड़के