एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. पोस्टर में एक्टर को लाल रंग का लंगूर पहने हुए कीचड़ में दौड़ते देखा जा सकता है. पोस्टर में कार्तिक की मेहनत और फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन साफ नजर आ रहा है.
पोस्टर पर लिखा है- 'एक आदमी जिसने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया.' वही पोस्टर शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा- 'चैंपियन आ रहा है. अपने करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण और विशेष फिल्म का पहला पोस्टर शेयर करते हुए बेहद उत्साहित और गौरवान्वित हूं.'
'चंदू चैंपियन' में अपने किरदार को बेहतर बनाने के लिए कार्तिक आर्यन के मेहनत की हर तरफ चर्चा हो रही है. चाहे वह उनका चौंकाने वाला फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन हो या उनकी बोलने की शैली हो. वह नियमित वर्कआउट कर रहे हैं. अक्सर उन्हें जिम के बाहर देखा जाता है. इससे साफ है कि ये फिल्म बेहद खास होने वाली है.
कार्तिक की फिल्म 'चंदू चैंपियन' को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट में खबर आ रही है कि श्रद्धा कपूर फिल्म में लीड रोल में नजर आ सकती हैं. इस फिल्म की कहानी मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित होगी. पेटकर एक स्वर्ण पदक विजेता हैं जिन्होंने 1970 के राष्ट्रमंडल खेलों और फिर 1972 में जर्मनी में आयोजित पैरालिंपिक में देश को गौरवान्वित किया. कबीर खान की 'चंदू चैंपियन' 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 'सत्यप्रेम की कथा' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आई थीं. 'चंदू चैंपियन' के अलावा, वह 'भूल भुलैया 3' में तृप्ति डिमरी के साथ दिखाई देंगे. उनके पास पाइपलाइन में विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म भी है.
ये भी देखिए: 'Panchayat 3' trailer: गांव की नई राजनीति के लिए हो जाइए तैयार, जीतेंद्र और रघुबीर का होगा नया अंदाज