Chandu Champion: 'चंदू चैंपियन' में अपनी मेहनत और धाकड़ एक्टिंग से कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड में एक अलग पहचान बना ली है. उन्होंने साबित कर दिया है कि मेहनत के आगे हमेशा सफलता ही होती है. अब हाल में ही बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने फिल्म की जमकर तारीफ की है और फिल्म में कार्तिक आर्यन की शानदार एक्टिंग को मस्टरपिस बताया है.
कैटरीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में निर्देशक कबीर खान की तारीफ करते हुए कहा, 'कबीर को यह फिल्म बहुत पसंद आई। आप एक बेहतरीन कहानीकार हैं। आपने एक अविश्वसनीय, प्रेरक कहानी को जीवंत कर दिया है. यह कहानी देखकर बहुत भावुक हो गई और आपने इस फिल्म को कितनी खूबसूरती से बनाया है.' कैटरीना ने फिल्म में कार्तिक आर्यन की भी तारीफ की. उन्होंने उनकी एक्टिंग को 'शानदार' बताया है.
वहीं विक्की कौशल ने लिखा, 'फिल्म देखने में बहुत मजा आया. अविश्वसनीय कहानी कबीर खान सर. यह आपको प्रेरित करती है, आपका मनोरंजन करती है! कार्तिक आर्यन, शानदार काम. चमकते रहो भाई.' उन्होंने आगे लिखा- 'सच्चे चैंपियन को सलाम...मुरलीकांत सर!'
बात वर्क फ्रंट की करें तो कैटरीना कैफ को आखिरी बार इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई 'मेरी क्रिसमस' में देखा गया था. इस फिल्म में उन्हें विजय सेतुपति के साथ कास्ट किया गया था. इस बीच विक्की कौशल ने शाहरुख खान और तापसी पन्नू की 2023 की फिल्म 'डंकी' में शानदार एक्टिंग किया था. इसके अलावा विक्की के पास 'बैड न्यूज़' और 'छावा' है.
ये भी देखिए: International Yoga Day: खास मौके पर सुबह-सुबह Jackie Shroff ने किया योग, फैंस से की ये अपील