एक्टर कार्तिक आर्यन की मच अवेटेड फिल्म 'चंदू चैंपियन' आज यानी 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ऐसी कि हर तरफ से दर्शकों की तारीफ ही तारीफ मिल रही है. दर्शक कार्तिक को मुरलीकांत पेटकर के किरदार के साथ पूरी तरह से न्यायपूर्ण बता रहे हैं. सिनेमाघरों से निकलकर यूजर्स सोशल मीडिया साइट एक्स पर लगातार फिल्म का रिव्यू भी पोस्ट कर रहे हैं. आइए हम आपको कुछ ऐसे रिव्यू दिखाते हैं, जिसे देखकर आप फिल्म देखने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं और अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसी होगी 'चंदू चैंपियन'?
'चंदू चैंपियन' देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- 'चंदू चैंपियन' फिल्म वाकई अच्छी है. बॉक्स ऑफिस पर यह बेहतर की हकदार है. कार्तिक आर्यन ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस दिया है. कुछ स्क्रीनप्ले मुद्दे और पूर्वानुमान कमियां हैं.. कुल मिलाकर एक अच्छी फिल्म है!'
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित स्पोर्ट्स ड्रामा 'चंदू चैंपियन' में कार्तिक आर्यन ने शानदार एक्टिंग किया है.' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'यह एक अद्भुत फिल्म है, जिसमें आपका मनोरंजन करने के लिए एक्शन, खेल, भावना, प्रेरणा और मुरलीकांत पेटकर का संघर्ष सब कुछ है.'
एक यूजर ने फिल्म की तारीफ कर लिखा- 'मैंने एक सुपरहिट फिल्म 'चंदू चैंपियन' देखी. क्या कमाल की फिल्म है. मुझे बहुत पसंद आई.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 'तीव्र प्रदर्शन से जीत, दृढ़ता की एक प्रेरणादायक कहानी. कार्तिक आर्यन ने दृढ़ संकल्प और लचीलेपन के सार को उल्लेखनीय गहराई के साथ पकड़ा है.'
'चंदू चैंपियन' भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की लाइफ से इंस्पायर है. फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में कार्तिक आर्यन और कबीर खान ने पहली बार साथ काम किया है.
ये भी देखिए: Raveena Tandon सोशल मीडिया यूजर पर लगा मानहानि का आरोप, दुर्व्यवहार का वीडियो किया था वायरल