एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. ऐसे में 'शहजादा' का एक और नया सॉन्ग 'कैरेक्टर ढीला' रिलीज हो गया है, जो सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'रेडी' (Ready) का रीक्रिएट है.
गाने में कार्तिक स्वैग भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस गाने को नीरज श्रीधर ने गाया है और म्यूजिक को रीक्रिएट किया है अभिजीत वाघानी ने. हालांकि पहले कार्तिक ने गाने का टीजर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा था, 'क्या बंटू का कैरेक्टर ढीला है.' गाने को देखने के बाद कुछ यूजर्स का रिएक्शन सामने आया है.
एक यूजर ने लिखा, 'सलमान और शाहरुख के गाने को हाथ मत लगा वे बदले नहीं जा सकते.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'कार्तिक से कोई नफरत नहीं कर सकता...लेकिन किसी का बाप सलमान के स्वैग को कॉपी नहीं कर सकता.'
बता दें, फिल्म में कार्तिक के आलावा कृति सेनन, मनिषा कोइराला और रोनित रॉय नजर आएंगे.
ये भी देखें : Rakhi Sawant ने पति Adil Khan Durrani से 1.5 करोड़ रुपये लौटाने की मांग की, बोलीं- मेरी खून की कमाई है