राखी सावंत (Rakhi Sawant) और उनके बॉयफ्रेंड आदिल खान (Adil Khan) की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. अब राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर कर अपनी शादी की बात को कन्फर्म किया है. हालांकि इन दोनो की शादी सात महीने पहले 2 जुलाई 2022 को हुई थी. अब हाल के इंटरव्यू में राखी ने आदिल पर उन्हें धोखा देने की बात कही है.
राखी ने कहा कि, आदिल फिलहाल उनसे बात नहीं कर रहा है. आदिल के ऊपर उनकी फैमली और लोगों का काफी प्रैशर है. राखी ने बताया कि उनके साथ धोखा हुआ है. आदिल का अफेयर बिग बॉस मराठी के किसी कंटेस्टेंट के साथ चल रहा है.
राखी ने कहा कि, 'उन्हें डर कि उनके साथ भी वही न हो जाए, जो आजकल हो रहा है.' यह कहकर राखी ने अब लव जिहाद की ओर इशारा किया है. राखी ने अपने पती पर यह भी आरोप लगाया कि आदिल ने उनसे निकाह किया और फिर उनका नाम बदलकर फातिमा रख दिया. वहीं दूसरी ओर आदिल ने राखी संग अपनी शादी की बात को गलत बताया है.
इससे पहले राखी रितेश के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में थीं. लेकिन जल्द ही दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया था.
ये भी देखिए: Ram Charan ने Oscar मंच पर Jr NTR संग 'नाटू नाटू' पर 17 बार डांस करने का किया वादा, कहा- अगर वे हमें...