Cheeni Kum child actress Swini Khara gets engaged to boyfriend Urvish Desai: फिल्म 'चीनी कम' में अमिताभ बच्चन की पड़ोसन सेक्सी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस स्विनी खारा ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई का ऐलान किया. एक्ट्रेस ने अपनी इंगेजमेंट सेरेमनी से कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं
स्विनी ने अपनी सगाई में पिंक कलर का एम्बेलिश्ड गाउन पहना था जबकि उनके मंगेतक उर्विश देसाई ऑल-ब्लैक शेरवानी में डैपर लग रहे थे. एक तस्वीर में उर्विश अपनी लेडी लव स्विनी को सगाई की अंगूठी पहनाने के लिए घुटनों के बल बैठे हुए नजर आए. तस्वीरों में स्विनी और उर्विश हाथों में हाथ डाले एक-दूसरे की आंखों में देखते हुए और चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल बिखरते नजर आए.
एक्ट्रेस अविका गोर और फिल्म निर्माता ज्योति कपूर दास ने दोनों को शुभकामनाएं दी हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो स्विनी ने 'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में ने धोनी की बहन के बचपन की भूमिका निभाई थी.
ये भी देखें : Gauri Khan पर हुआ मामला दर्ज, लखनऊ में प्रॉपर्टी से जुड़ा है मामला