एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' (Chennai Express) को आज 10 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म में दीपिका के किरदार तमिल लड़की मीनम्मा को लोगों ने काफी पसंद किया था. उनका एक डायलॉग- 'कहां से खरीदी इतनी बकवास डिक्शनरी', पर सबने खुब प्यार लुटाया था. फिल्म ने पॉपुलरिटी के साथ बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई की थी. फिल्म में दीपिका के साउथ एक्सेंट की लोगों ने खूब तारीफ की थी.
'चेन्नई एक्सप्रेस' के10 साल पूरे होने पर दीपिका ने अपने हसबैंड और एक्टर रणवीर सिंह के साथ फिल्म के डायलॉग- 'कहां से खरीदी इतनी बकवास डिक्शनरी' को रिक्रिएट किया है और इस थ्रोबैक वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'कहते हैं कि एक एक्टर के लिए कॉमेडी सबसे मुश्किल है, इसलिए जब मुझे 'चेन्नई एक्सप्रेस' का ऑफर आया तो मेरे लिए यह एक मुश्किल चुनौती था. मीनम्मा को समझने में मुझे थोड़ा वक्त लगा. इसके लिए तैयारी की प्रक्रिया में अकेलेपन के साथ डर भी था, लेकिन हम एक ऐसा किरदार विकसित करने में सफल रहे, जिसे आज भी दर्शकों का प्यार मिलता है.'
'चेन्नई एक्सप्रेस' शाह रुख और रोहित शेट्टी का पहला एसोसिएट फिल्म थी. वहीं, दीपिका पादुकोण ने शाह रुख के संग 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद शाह रुख के साथ उनकी हैप्पी न्यू ईयर आयी थी.
बात वर्क फ्रंट की करें तो दीपिका को आखिरी बार 'पठान' में देखा गया था. वह जल्द ही नाग अश्विन की 'कल्कि 2898 एडी' में प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन के साथ नजर आएंगी. उनके पास पाइपलाइन में ऋतिक रोशन के साथ सिद्धार्थ आनंद की 'फाइटर' भी है.
ये भी देखिए: Akshay Kumar की 'OMG 2' की बढ़ी मुश्किलें, महाकाल मंदिर के पुजारी ने मेकर्स को भेजा लीगल नोटिस